ल्हासा की ओर
प्रश्न :-१ भिखमंगे के
वेश में होने के बावजूद लेखक को ठहरने के लिए उचित स्थान मिला और दूसरी यात्रा के
समय भद्रवेश में होने पर भी उन्हें उचित स्थान नहीं मिला क्यों ?
उत्तर :- पहली बार लेखक भिखमंगे के वेश में थे । फ़िर भी लेखक को
ठहरने का उचित स्थान मिला था पर पाँच साल बाद बहुत कुछ बदल गया था । भद्र वेश में
होने पर भी उन्हें उचित स्थान नहीं मिला था । उन्हें बस्ती के सबसे गरीब झोपड़ी में
रुकना पड़ा । यह सब उस समय के लोगों की मनोवृत्ति में बदलाव के कारण ही हुआ होगा ।
वहाँ के लोग शाम होते हीं छंङ पीकर होश खो देते थे ।
प्रश्न :-२ उस समय
तिब्बत में हथियार का कानून न रहने के कारण यात्रियों को किस प्रकार का भय बना
रहता था ?
उत्तर :-
उस समय तिब्बत के
पहाड़ों की यात्रा सुरक्षित नहीं थी । लोगों को डाकुओं का भय बना रहता था । वहाँ
हथियार का कानून न होने पर लोग बिना किसी भय के बंदूक लिए फिरते थे । डाकू पहले
लोगों को मार देते और फिर देखते की उनके पास पैसा है या नहीं ।
प्रश्न :-३ लेखक लङ्कोर
के मार्ग में अपने साथियों से किस कारण पिछ्ड़ गया ?
उत्तर :-
लेखक जिस घोड़े पर सवार
था , वह उतराई के वक्त थक
गया था । उसकी चाल धीमी हो गई थी और लेखक उसे मारना नहीं चाहता था । इसलिए वह अपने
साथियों से पिछड़ गया था।
प्रश्न :-४ लेखक ने
शेकर विहार में सुमति को उनके यजमानों के पास जाने से रोका , परंतु दूसरी बार रोकने
का प्रयास क्यों नहीं किया ?
उत्तर :- लेखक ने शेकर विहार में सुमति को यजमानों के पास जाने से
रोका था क्योंकि अगर वह जाता तो उसे बहुत वक्त लग जाता और लेखक को बहुत इंतजार भी
करना पड़ता । परंतु दूसरी बार लेखक ने उसे रोकने का प्रयास इसलिए नहीं किया क्योंकि
वे अकेले रहकर मंदिर में रखी हुई हस्तलिखित पोथियाँ पढ़ना चाहते थे ।
प्रश्न :-५ अपनी यात्रा
के दौरान लेखक को किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा ?
उत्तर :- लेखक को इस यात्रा के दौरान अनेक कठिनाइयों का सामना करना
पड़ा :-
अ. वहाँ का रास्ता बहुत
सुनसान और कठिन था ।
ब. उतराई के समय उनका घोड़ा
सुस्त पड़ गया था ।
स. उन्हें तेज़ धूप में
चलना पड़ा था ।
द. वापस आते समय लेखक को
रूकने के लिए उचित स्थान नहीं मिला था ।
प्रश्न :-६ प्रस्तुत
यात्रा - वृतांत के आधार पर बताइए कि उस समय का तिब्बती समाज कैसा था ?
उत्तर :- उस समय के तिब्बती समाज में कोई
छुआछूत की प्रथा नहीं थी । वहाँ की औरतें
परदा नहीं करती थीं । वहाँ की जमीन जागीरदारों में बँटी थी जिसका ज्यादातर हिस्सा
मठों के हाथ में होता था ।
प्रश्न :-७ तिब्बत की
कौन - कौन सी बातें लेखक को
अच्छी लगीं ?
उत्तर :- तिब्बत की निम्नलिखित बातें लेखक
को अच्छी लगीं :-
१. वहाँ जाति का भेद-भाव न होना ।
२. औरतों का परदा प्रथा न होना ।
३ .किसी भी अपरिचित लोगों का घर के
अंदर आना और माँ-बहनों का उनके लिए चाय
बना देना ।
प्रश्न :-८ लेखक को
भिखमंगे का रूप बनाकर यात्रा क्यों करनी पड़ी ?
उत्तर :- लेखक जब पहली बार
यात्रा पर गया तब भारतीयों को तिब्बत यात्रा की अनुमति नहीं थी इसलिए लेखक को वेश
बदल कर जाना पड़ा ।
प्रश्न :-९ सुमति के
यजमान और अन्य परिचित लोग लगभग हर गाँव में मिले।इस आधार पर आप सुमति के
व्यक्तित्व की किन विशेषताओं का चित्रण कर सकतें हैं?
उत्तर :- इस आधार पर हम ये कह सकते हैं कि
सुमति के परिचय का क्षेत्र बहुत बड़ा था। उन्हें सब धर्मगुरू के रुप में सम्मान
देते थे। वे लोगों को बोध गया का गंडा प्रदान करते थे और लोग उसे पाकर बहुत खुश
होते थे।
॥ इति - शुभम् ॥
अगला पोस्ट क्लास 10 के लिए...))
not so good
ReplyDeleteमस्त है
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteVery nice CE and inspiring
ReplyDelete